नर नारायण मिश्रा बने ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 28 August, 2020 19:02
- 898

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 28/08/20
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
नर नारायण मिश्रा बने ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा मंझनपुर के अध्यक्ष पद के चुनाव में 11वीं बार नर नारायण मिश्रा एडवोकेट फिर निर्वाचित हुए हैं। उनके निर्वाचन पर पूरे कस्बे में जश्न का माहौल रहा।लोगों ने उन्हें माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया है। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा मंझनपुर की स्थापना 1976 में हुई थी जिस चुनाव में मतदान हुआ था जिसमें भी नर नारायण मिश्रा ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी और उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष पद पर वह 9 बार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। 46 वर्षों से इस बैंक के नरनारायण मिश्र लगातार अध्यक्ष हैं जो अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है।
इस बैंक में 5839 मतदाता है और इस बार के चुनाव में 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था लेकिन बैंक के बकायेदारों होने के चलते एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त कर दिया। वही दूसरे उम्मीदवार ने अपने नामांकन पत्र को वापस ले लिया। जिससे अध्यक्ष पद के चुनाव में नरनारायण मिश्रा अकेले उम्मीदवार रह गए। जिस पर निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार मंझनपुर राम जी ने नरनारायण मिश्रा एडवोकेट को निर्वाचन नियमावली के तहत निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा है। नर नारायण मिश्रा के निर्वाचित होने की खुशी पर उन्हें माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया गया है। उनके स्वागत करने वालों में सत्यदेव द्विवेदी, सुरेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट, भैया लाल पांडे, हरिशंकर द्विवेदी, अशोक कुमार उर्फ भोला मिश्रा एडवोकेट, दीनानाथ त्रिपाठी और आशीष कुमार मिश्रा सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Comments