नामदेव ककुस्थ क्षत्रिय समाज ने संगठन को मजबूत करने का दिया मंत्र
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 13 September, 2021 06:58
- 1799

नामदेव ककुस्थ क्षत्रिय समाज ने संगठन को मजबूत करने का दिया मंत्र
कौशाम्बी । सर्वसम्मति से सुशील कुमार को नामदेव समाज का अध्यक्ष बनाया गया
कौशांबी/ आज दिनांक 12/09/ 2021 को नामदेव काकुस्थ क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश (रजिस्ट्रेशन नंबर 3390) की बैठक रामनरेश नामदेव के घर पर मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र नामदेव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राधेश्याम नामदेव (संरक्षक) नामदेव ककुस्थ क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश व सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में सुशील नामदेव को नामदेव ककुस्थ क्षत्रिय महासभा कौशांबी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
इस नामदेव महासभा में राधेश्याम नामदेव, रामनरेश नामदेव, ज्ञानेंद्र नामदेव, हीरालाल, शिवदत्त, सुरेश कुमार व अन्य सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।
Comments