नहरे सूखी किसानों की कैसे हो खेतों की सिंचाई

नहरे सूखी किसानों की कैसे हो खेतों की सिंचाई

नहरे सूखी किसानों की कैसे हो खेतों की सिंचाई


तीन दर्जन से अधिक गांव के हजारों किसानों की कई हजार एकड़ फसल सूखने की कगार पर


 कौशांबी।किसानों के खेतों की फसलों की सिंचाई करने के समय पर नहरे सूख जाती है जिसके चलते फसलों की सिंचाई किसान नहीं कर पाते और किसानों की फसलें सूख जाती है। अधिकारियों से बार-बार कहने के बाद भी योगी सरकार के बेलगाम अधिकारी किसानों की समस्या पर गंभीर नहीं होते हैं। अधिकारी इतने लापरवाह हो गए हैं कि अब विधायक की सिफारिश पर भी वह सुनने को तैयार नहीं है। सिंचाई एक्सईएन से त्रस्त विधायक ने सिंचाई मंत्री को पत्र लिखकर नहर में पानी छोड़ने की मांग की है।

मंझनपुर विकासखंड के बेरौचा माइनर मे दो महीने से पानी नहीं आ रहा है। नहर में पानी ना आने से जोगापुर हिसाम बाद गौरैये गोपसहसा इटैला बेरौचा मुरिया डोली दाई का पूरा बरम्बारी डेलाइया बाबा का पुरवा ढोकसहा सहित तीन दर्जन से अधिक गांव के हजारों किसानों की कई हजार एकड़ फसल सूखने की कगार पर है लेकिन किसानों की इस गंभीर समस्या के समाधान के प्रति सिंचाई विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं है।

नहर विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारी एक-दूसरे पर दोषारोपण कर अपने गुनाह पर पर्दा डाल देना चाहते हैं जबकि नहरों तक समय से पानी ना पहुंचने के पीछे दोनों विभाग के अधिकारी दोषी हैं लेकिन लापरवाह अधिकारियों के खींचातानी का खामियाजा किसान भुगत रहा है। यह पहली बार नहीं है बीते वर्षों में भी किसानों की फसलों की सिंचाई के समय में नहरे सूख चुकी है जिसका खामियाजा किसान भुगत चुका है। शासन की मंशा के विपरीत काम करने वाले इन अधिकारियों की नकेल आला अधिकारी समय रहते क्यों नहीं टाइट कर पाते हैं। यह भी एक बड़ा गंभीर सवाल है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *