नगर निगम की बड़ी लापरवाही से जा सकती है किसी की जान
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 23 December, 2021 20:49
- 2293

PPN NEWS
नगर निगम की बड़ी लापरवाही से जा सकती है किसी की जान
यूं तो राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी नंबर वन का दर्जा मिल चुका है लेकिन हकीकत अभी भी कुछ और ही नजर आती है ताजा मामला आलमबाग थाना क्षेत्र के सुजानपुरा जाने वाले मुख्य मार्ग का है।
सड़क के बीचो बीच सीवर लाइन का चेंबर लगभग हमेशा खुला ही रहता है।
क्योंकि आज तक इस चेंबर पर अभी तक नगर निगम के द्वारा कोई ढंग का मजबूत ढक्कन नहीं लगाया जा सका,
जो खुलेआम किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है और अगर गलती से कोई बच्चा इस गड्ढे में गिर गया,
तो उसकी मृत्यु निश्चित है और इसके जिम्मेदार केवल और केवल नगर निगम और स्थानीय पार्षद होंगे।
Comments