मोहनलालगंज तहसील परिसर में लगे लोहे के मेन गेट पर करंट आने से मामूली रूप से कर्मचारी झुलसा
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 4 July, 2020 10:27
- 2838

prakash prabhaw news
मोहनलालगंज तहसील परिसर में लगे लोहे के मेन गेट पर करंट आने से मामूली रूप से कर्मचारी झुलसा
मोहनलालगंज
शशांक मिश्र
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील के मुख्यद्वार को शनिवार को उपजिलाधिकारी की सरकारी गाड़ी आने पर खोलने गया कर्मचारी लोहे के गेट में उतरे करंट की चपेट में आकर मामूली रूप से झुलस गया।जिसके बाद तहसील परिसर में हड़कम्प मच गया।एसडीएम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे विधुतकर्मियों ने तहसील के मुख्य गेट के ऊपर से गुजरे बिजली के केबिलो को सही किया।
मोहनलालगंज तहसील के मुख्यद्वार पर लगे लोहे के गेट को शुक्रवार की सुबह दस बजे के करीब उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा की सरकारी गाड़ी आने पर खोलने गया कर्मचारी रामनरेश गेट में उतरे करंट की चपेट में आकर मामूली रूप से झुलस गया,जिसके बाद तहसील परिसर में हड़कम्प मच गया।
एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने विधुत विभाग के अधिकारियो को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंचे विधुतकर्मियों ने तहसील गेट के ऊपर लटक रहे ढीले केबिलो को टाइट कर सही किया।एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने बताया गेट के ऊपर से गये ढीले केबिलो के गेट में छुने की वजह से करंट आ गया था,कर्मचारी को हल्का झटका लगा था,विधुत कर्मचारियों ने मौके पर आकर ढीले तारो को सही किया।
Comments