मृतक युवक के परिजनों ने मृतक के पत्नी के परिजनों पर हत्या करने का लगाया आरोप।

मृतक युवक के परिजनों ने मृतक के पत्नी के परिजनों पर हत्या करने का लगाया आरोप।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्ट-अनिल कुमार

मृतक युवक के परिजनों ने मृतक के पत्नी के परिजनों पर हत्या करने का लगाया आरोप।

कौशाम्बी जनपद के तहसील मंझनपुर थाना क्षेत्र के राम चरन का पूरा मजरा टेवा गांव निवासी राधा पत्नी राम कृपाल अपने बेटे का विवाह चांदनी पुत्री वंशी लाल निवासी गांव महगांव थाना संदीपन घाट के साथ दो वर्ष पहले हुई थी।


मृतक युवक के पिता ने शादी में बहु को जेवरात लगभग लाखों रुपए का समान दिया और हसीं खुशी से बहु को घर लाये लेकिन बहु महज एक माह ससुराल में रही तभी बहु के मोबाइल पर अवैध मोबाइल धारकों का फोन आने लगा तभी पति और पत्नी में झगड़ा होता रहा तो लोग समझा बुझा देते रहे और बहु के मायके में सूचना देकर शिकायत करते रहे कि वहां के लड़कों को मना कर दो कि फोन न करें लेकिन बहु नहीं मानी और अपने मां बाप को बुला कर गाली गलौज करवाती रही और बहु कहती रही कि मैं ससुराल में नहीं रहूंगी तब विवाहिता का पति चांदनी को लेकर गुजरात चला गया लेकिन चांदनी गुजरात में एक माह रही और पति से जिद कर मायके आ कर रहने लगी।


जब मृतक युवक पत्नी से मिलने ससुराल जाता रहा तब मृतक युवक को चांदनी से गैर युवक मिलने आते जाते थे और अश्लील मजाक करते रहे तों मृतक पति विरोध करता रहा तो मृतक पति से पत्नी मारपीट करती रही और विवाहिता के माता-पिता मृतक युवक को जान से मारने की धमकी देते रहे मृतक युवक एक हफ्ते पहले गुजरात से सीधे अपने ससुराल महगांव पत्नी के पास गया और वहां रहा। मृतक युवक घटना के दो दिन पहले अपनी बहन रूपा से मोबाइल के जरिए कहा था कि आज मुझसे और ससुरालियों से बहुत विवाद हुआ है मैं यहां नहीं रहूंगा और एक दो दिन में घर चला जाऊंगा।

दिनांक 10/1/2024 को दिन में 12 के लगभग मृतक युवक के माता को पुरूषोत्तम कोरी गांव निवासी महगांव ने बताया कि तुम्हारे लड़के की लाश महगाव गडरियन रेल लाइन के पास पड़ी है आकर पहचान लो सूचना पाकर मृतक युवक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव को पहचान कर आवाक रह गए।


बहरहाल पुलिस परिजनों से पहले पहुंच चुकी थी और पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही थी तभी मौके पर परिजन शव को अपने बड़े बेटे श्रीचंद के रूप में पहचान की। मृतक बेटे का दाह-संस्कार कर मृतक युवक की मां ने बहु और बहु के परिजनों के विरुद्ध लिखित तहरीर मंझनपुर थाना में दी और न्याय की गुहार लगाई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *