मृतक पत्रकार के परिवार को पचास लाख सहायता राशि व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय - मुन्ने भाई कौशाम्बी । पूरामुफ्ती थानांतर्गत पैगम्मरपुर महगांव में

मृतक पत्रकार के परिवार को पचास लाख सहायता राशि व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय - मुन्ने भाई    कौशाम्बी । पूरामुफ्ती थानांतर्गत पैगम्मरपुर महगांव में

प्रकाश प्रभाव न्यूज

अक्टूबर-08-10-2020

रिपोर्ट-अनिल कुमार कौशाम्बी


मृतक पत्रकार के परिवार को पचास लाख सहायता राशि व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय - मुन्ने भाई


कौशाम्बी । पूरामुफ्ती थानांतर्गत पैगम्मरपुर महगांव में 7 अक्टूबर को दिनदहाड़े पत्रकार फराज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई और 24 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्यारो की गिरफ्तारी नही हो सकी 

जिससे नाराज चायल प्रेस क्लब के अध्यक्ष सैदुर्रह्मान उर्फ मुन्ने भाई व विश्व पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा की अगुवाई में सभी पत्रकारों ने चायल में बैठक कर अपनी नाराजगी जाहिर की और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित कर उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया कि मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख की सहायता राशि व उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय, 

देश मे दिनोदिन पत्रकारों पर उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है कही पत्रकार की हत्या हो रही है तो कही खबर लिखने पर उनके ऊपर मुकदमा लिखा जा रहा है जो कि चिंतन का विषय है !

सभी पत्रकारों ने मांग की फराज अहमद के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाय ताकि भविष्य में ऐसी अनहोनी घटना न हो, 

सभी पत्रकारों ने मृतक पत्रकार फराज अहमद की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौनव्रत रखा गया बैठक में मुख्यरूप से वरिष्ठ पत्रकार काज़ी असद,सुशील कुमार केशरवानी,अमर सिंह,अनिरुद्ध उपाध्याय,त्रिभुवन लाल,शिव मोहन,मदन कुमार केशरवानी, विनोद कुमार , शब्बर अली, राजू सक्सेना,राम प्रसाद गुप्ता, संत लाल मौर्या, बृजेन्द्र कुमार केशरवानी, जैगम अब्बास,आर्यवीर, अरविंद कुमार केशरवानी ,अनूप मिश्रा,पवन मिश्रा, राजेश कुमार,संदीप त्रिपाठी,सचिन दिवाकर,मनोज सोनी,राम चन्द्र पासी,उमेश मिश्रा,शिवराज यादव आदि सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *