मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 5 April, 2021 21:12
- 719

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी-05-04-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग
कौशाम्बी।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष सकुशल संपन्न कराए जाने और मतगणना की पारदर्शिता को बरकरार रखने के उद्देश्य से आम जनता मतदाता स्वयंसेवी संगठनों प्रबुद्ध जनों ने निर्वाचन आयुक्त से मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है कौशांबी के प्रबुद्ध जन स्वयंसेवी संगठनों राजनीतिक दलों के लोगों का कहना है कि निर्वाचन की मतगणना में लगे कुछ कर्मचारियों द्वारा किसी दबाव में या कुछ रुपयों की लालच में मतगणना में हेराफेरी की जाती है जिसके चलते जहा चुनाव की ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को दिक्कतों से जूझना पड़ता है वही निष्पक्षता पर भी आम जनता के बीच सवाल उठने लगते हैं सरकार को भी मतगणना की निष्पक्षता को और पारदर्शी करना होगा जिससे आम जनता की जुबान पर ताला लग सके आम जनमानस का कहना है कि यदि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना कराई जाए तो मतगणना में होने वाली धांधली को पूरी तरह से रोका जा सकता है लोगों ने निर्वाचन आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग की है।
Comments