मनरेगा मजदूर का रुपया खा गया सिग्रेटरी का मुन्शी
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 6 May, 2020 20:49
- 2532

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 06 मई 2020
मनरेगा मजदूर का रुपया खा गया सिग्रेटरी का मुन्शी
ग्राम विकास अधिकारी के मिलीभगत से सरकारी रुपये का होता है गबन
कौशाम्बी। सदर तहसील अंतर्गत विकास खण्ड मंझनपुर के अम्बावा पश्चिम के बसीर अली पुत्र वकील अहमद को सरकारी कालोनी मिला था जिसमें 135750 रुपए पास हुआ जिसमें 120000 रुपए कालोनी हेतु जो प्रार्थी के खाते में आ गया किन्तु जो बाकी मनरेगा मजदूरी का 15750 रुपए था वो आज तक नहीं आया जबकि कालोनी बने लगभग 2-3साल हो चुके हैं सिंगरेट्री का मुंसी झल्लर तिवारी प्रार्थी से बाकी पैसा भेजने के एवज में 5000 रुपए की मांग कर रहा था प्रार्थी के न देने पर प्रार्थी को ब्लाक से भगा दिया प्रार्थी कई उच्च अधिकारियों से शिकायत किया IGRS के माध्यम से भी शिकायत किया परन्तु अधिकारी लोग बार बार यही झूठी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दिए कि इनका पैसा इनके खाते में भेज दिया गया किन्तु प्रार्थी के खाते में मनरेगा का पैसा आज तक नहीं आया यही नहीं पूर्व अंबावा में भी हरिश्चंद का इसी तरह मनरेगा का पैसा आज तक नहीं मिला यही नहीं बहुत से ऐसे गरीब मजदूर है जिनका पैसा ग्राम विकास अधिकारी व उनका मुन्सी मिलकर खा गए।
Comments