मण्डलायुक्त ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रां की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मण्डलायुक्त ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रां की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी। 16/10/2021

रवि कांत साहू , ब्यूरो

मण्डलायुक्त ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रां की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

सर्वे कराकर 01 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जाय

सुपरवाइजर एवं बी0एल0ओ0 को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश

कौशाम्बी । मण्डलायुक्त प्रयागराज श्री संजय गोयल ने आज कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रां की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मण्डलायुक्त ने अब तक प्राप्त फार्म-06 एवं 07, ई0पी0 एवं जेण्डर रेशियो आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए ई0आर0ओ0/उपजिलाधिकारियों को ई0पी0रेशियो एवं जेण्डर रेशियो को मानक के अनुसार ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होने ए0ई0आर0ओ0 से उनके कार्यो की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिये कि सभी ए0ई0आर0ओ0 अपने कार्यो की भली-भांति जानकारी रखें एवं बी0एल0ओ0 द्वारा किये जा रहे कार्यां की प्रतिदिन समीक्षा करें।

उन्होंने सभी ए0ई0आर0ओ0 को आगामी तीन दिन में सभी मतदान केन्द्रां का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी ई0आर0ओ0/उपजिलाधिकारियों को गरूण एप पर सभी बूथों की आधारभूत सुविधाओं से संबंधित फोटो दिनांक 17 नवम्बर तक अपलोड कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जो भी फार्म प्राप्त हुए हैं उन्हें 48 घण्टे के अन्दर ऑनलाइन फीड कर दिया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि 01 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं का सर्वे कराकर नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जाय, कोई भी व्यक्ति छूटने न पाये। उन्होने दूरभाष नम्बर-1950 पर प्राप्त हो रही शिकायतों को रजिस्टर में अंकित कराने के साथ ही दूरभाष नम्बर का प्रचार-प्रसार कराने के भी निर्देश दिये।

उन्होने सुपरवाइजरों एवं बी0एल0ओ0 को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने सम्राट उदयन सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रां की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मण्डलायुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनकी समस्याओं एवं सम्वेदनशील क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त करते हुए उनसे अपने बी0एल0ए0 को सक्रिय कर पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की अपेक्षा की।

बैठक में उपजिलाधिकारी मंझनपुर ने विकास खण्ड कौशाम्बी एवं सरसवां में लोगों को जागरूक कर सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपेक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम विश्वकर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *