मंझनपुर विधानसभा के माननीय विधायक लाल बहादुर द्वारा ग्रामसभा-बिदावं में नये वृहद गोसंरक्षण केन्द्र का किया गया शिलान्यास
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 17 November, 2021 23:56
- 717
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-17-11-2021
रिपोर्ट-अनिल कुमार
मंझनपुर विधानसभा के माननीय विधायक लाल बहादुर द्वारा ग्रामसभा-बिदावं में नये वृहद गोसंरक्षण केन्द्र का किया गया शिलान्यास
कौशाम्बी। विकास खण्ड-कौशाम्बी के ग्राम सभा-बिदावं में नये वृहद गोसंरक्षण केन्द्र का शिलान्यास माननीय विधायक मंझनपुर लाल बहादुर जी द्वारा किया गया। यह जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0बी0पी0पाठक ने देते हुए बताया कि इस वृहद गोसंरक्षण केन्द्र की लागत 1 करोड़ 20 लाख रूपये है, जिसमें 4 शेड-एक भूषा गोदाम, एक ऑफिस व 3 चरही पानी हेतु बनाया जाना है तथा इस वृहद गोसंरक्षण केन्द्र में कुल 400 गोवंश संरक्षित किया जायेगा। कार्यदायी संस्था उ0प्र0 स्टेट कान्स्ट्रक्सन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कारपोरेशन लिमिटेड कौशाम्बी के अधिशाषी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि इसका निर्माण सभी मानको को ध्यान में रखकर शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जायेगा।
Comments