मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा में दिनदहाड़े चोरों ने दिया घटना को अंजाम

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा में दिनदहाड़े चोरों ने दिया घटना को अंजाम

प्रकाश प्रभाव न्यूज 


कौशाम्बी । 27 अगस्त 2020



रिपोटर-राहुल यादव पिपरी 


जेवर नगदी सहित डेढ़ लाख उठा ले गए चोर 


मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा में दिनदहाड़े चोरों ने दिया घटना को अंजाम 


समदा कौशाम्बी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा गांव की एक महिला पड़ोसी के यहां कोटा का खाद्यान्न लेने गई थी इसी बीच सूना घर पाकर उसके घर घुसे चोर घर में रखा पचास हजार नगद 3 तोला सोना और 200 ग्राम लगभग चांदी के जेवरात उठा ले गए हैं महिला जब कोटे का सामान लेकर वापस लौटी और घर में उथल-पुथल देखा तो उसे आशंका हुई और जब उसने अलमारी खोलकर देखी तो घर से जेवर नकदी गायब थी महिला ने बताया कि लगभग दो लाख कीमत का सामान चोर उठा ले गए हैं इस घटना में पड़ोसी का हाथ बताया जाता है


घटना क्रम के  मुताबिक समदा गांव के इरफान रोजी रोटी के चक्कर में बाहर रहते हैं घर में उनकी पत्नी  मोबिना अकेली रहती है आज मोबिना 11 बजे  घर में ताला बंद करके कोटेदार के यहा कोटा का राशन लेने के लिए चौराहा गई थी छत के ऊपर से आंगन की तरफ उतर कर अंदर के अन्दर घुसे चोरो ने कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी में रखा पचास हजार रुपये नगद और एक तोला की सोने की चैन एक तोला सोने का मंगलसूत्र पौन तोला का सोने का झुमका 15 तोला की चांदी की दो पायल सोने की कील सहित जेवर नगदी चोर उठा ले गए है सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे मंझनपुर हलका इंचार्ज ने घटना का खुलासा करने का दिया आश्वासन दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *