लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा सोना
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 6 March, 2021 22:48
- 2805

PPN
लखनऊ
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा सोना
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम को बड़ी सफलता मिली है।
दुबई से लखनऊ पहुंचे 5 यात्रियों के पास मिला 3 किलो 191 ग्राम सोना ।
फ्लाइट संख्या IX 1194 और 6E 8457 से लखनऊ पहुंचे थे यात्री ।
बरामद हुए सोने की कुल कीमत 1 करोड़ 50 लाख 17 हज़ार 7 सौ 51 रूपये ।
यात्री सोने को बेलनाकार एवं गोलाकार आकार में ढालकर दुबई से लाए थे लखनऊ ।
सोने को रोलर स्केट्स के हत्थे एवं मीट कटिंग , मिक्सर मशीन की बॉडी में छुपा कर लाए थे लखनऊ।
एक यात्री सोने को पेस्ट के रूप मे ढालकर उसे अपने अंडर गारमेंट्स में छुपा कर लाया था लखनऊ ।
कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जप्त कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
Comments