कोटेदार की दबंगई आई सामने 3 महीने से नहीं दे रहा है गरीब जनता को राशन।
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 20 December, 2020 07:57
- 3557

कोटेदार की दबंगई आई सामने 3 महीने से नहीं दे रहा है गरीब जनता को राशन।
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़:-कार्ड धारकों के साथ कोटेदार करता है गाली गलौज।कोरोन महामारी के दौरान देश के प्रधानमंत्री ने कहा था कि दीपावली नवंबर माह तक जनता को फ्री में मिलेगा राशन।लेकिन कुछ कोटेदार ऐसे हैं जो गरीब का हक अधिकार हड़प लेना चाहते हैं।3 माह से राशन ना मिलने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा आक्रोशित ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ जमकर कर रहे नारेबाजी।ग्राम प्रधान का कहना है कि कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने शिकायत की हमने समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया तब भी कोटेदार ने राशन नहीं बांटा। आक्रोशित ग्रामीणों की जिलाधिकारी से कर रहे हैं मांग है कोटेदार के खिलाफ होनी चाहिए कार्यवाही मिलना चाहिए हम लोगों को राशन ग्रामीणों का कहना है ।पूरा मामला है लालगंज तहसील के अंतर्गत पूरे सेवक राय गांव का।
Comments