मार्च में राशन कार्ड धारकों को एक साथ मिलेगी तीन महीने की चीनी
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 10 February, 2021 21:01
- 2327

मार्च में राशन कार्ड धारकों को एक साथ मिलेगी तीन महीने की चीनी
आगामी मार्च महीने में अंत्योदय योजना के कार्डधारकों को तीन माह की चीनी एक साथ मिलेगी। एक माह में प्रति कार्ड एक किग्रा चीनी की दर से तीन किग्रा चीनी का वितरण होगा। इसके लिए आयुक्त खाद्य एवं रसद ने डीएम व डीएसओ को पत्र भेजकर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
एक कार्ड पर एक माह में एक किग्रा चीनी की दर से तीन माह के लिए तीन किग्रा चीनी कार्डधारकों को दी जाएगी। चीनी का मूल्य 18 रुपए प्रति किग्रा निर्धारित किया गया है। इस तरह कार्डधारकों को तीन किग्रा चीनी के लिए कोटेदार को 54 रुपए का भुगतान करना होगा।
नहीं मिलेगी पोर्टिबिलिटी की सुविधा
चीनी वितरण में पोर्टिबिलिटी की सुविधा कार्डधारकों को नहीं मिलेगी। उन्हें अपनी मूल उचित दर दुकान से ही चीनी प्राप्त करना होगा।
70 हजार से अधिक परिवारों को मिलेगा लाभ
जिले में वर्तमान में अंत्योदय योजना के कुल 70375 कार्डधारक हैं। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 69973 व शहरी क्षेत्र के 402 कार्डधारक शामिल हैं। 5 मार्च से वितरण की अंतिम तिथि तक अपनी कोटे की दुकान से वह चीनी प्राप्त कर सकेंगे।
अक्तूबर में हुआ था चीनी का वितरण
अक्तूबर 2020 में अंत्योदय कार्डधारकों को तीन माह की चीनी का वितरण किया गया था।
त्रैमास अक्तूबर, नवम्बर व दिसम्बर के लिए एक साथ तीन किग्रा चीनी वितरित की गई थी। जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मार्च माह में अंत्योदय कार्डधारकों में चीनी का वितरण पर्यवेक्षक की मौजूदगी में कराया जाएगा।
Comments