कोटा के निर्धारित तारीख पर नही हो सका प्रस्ताव
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 25 August, 2020 21:24
- 745

प्रकाश प्रभाव न्यूज कौशाम्बी
अगस्त-25-08-2020
संवाददाता-अनिल कुमार
कोटा के निर्धारित तारीख पर नही हो सका प्रस्ताव
कौशाम्बी । कौशाम्बी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद गांव मे आज कोटे के चयन के लिए तिथि निर्धारित की गई थी प्रस्ताव कराने के लिए जेई एम आई कमलेश कुमार व ग्राम विकास अधिकारी सत्यप्रकाश पांडेय पहुंचे गाँव में भीड़ काफी जुटी थी अधिकारियो ने कहा कि साशना आदेशा अनुसार इस बार कोटा का चुनाव समूह के लोगो को दिया जाना है इतना सुनते ही जनता आग बबूला हो गई और सूचना पर पहुंची कौशाम्बी पुलिस ने मामला शांत कराया और कोटे के प्रस्ताव को स्थागित कर दिया गया वही ग्रामीण हरिशंकर, रविशंकर, श्यामलाल, दयाशंकर, शिवकुमार, कमलाकांत, जयचंद, रामबदल, आदि लोग मौजूद रहे।
Comments