टैलेंट हण्ट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, खिलाड़ी हुए पुरस्कृत
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 13 November, 2021 19:57
- 672
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 13-11-2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू) असि0 ब्यूरो
टैलेंट हण्ट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, खिलाड़ी हुए पुरस्कृत
कौशाम्बी। जिला शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में टैलेंट हण्ट प्रतियोगिता का आयोजन एस एन शिशु शिक्षा मंदिर फकीरा बाद सराय अकिल में 13 नवंबर से प्रारम्भ किया गया। जिसमें 60 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
आयोजकों ने बताया कि यह प्रतियोगिता 5 चरणों में की गई जिसके परिणाम निम्न हैं, बालक वर्ग में पहला स्थान वैभव पाण्डेय को दूसरे स्थान पर रौनक अग्रहरि तीसरा स्थान पंकज दिवाकर चौथा स्थान युवराज केसरवानी पांचवां स्थान पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा को मिला है। और बालिका वर्ग में पहला स्थान नैन्सी अग्रहरि को दूसरे स्थान पर कुशुम त्रिपाठी, तीसरा स्थान मानवी सिंह, चौथा स्थान तनु अग्रहरि, पांचवां स्थान छवि कुशहावा को मिला है।
सचिव ने बताया कि टैलेंट हण्ट के माध्यम से जिले में नये योग्य खिलाड़ियों का जिसके प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नेशनल प्रशिक्षकों द्वारा तैयार किया जायेगा पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य लेखराम त्रिपाठी द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर राघवेंद्र शुक्ला, सुनील कुमार केसरवानी, पीयूष पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे हैं। आयोजन का संचालन नेशनल आर्बिटर मोहित जायसवाल ने किया सचिव ने बताया कि दूसरा टैलेंट हण्ट प्रतियोगिता आशा किरण पल्लिक स्कूल बसुहार में की जाएगी।
Comments