कौशाम्बी प्रेसिडेंसी स्कूल एण्ड कॉलेज भीटी में आयोजित हुआ बैच अलंकरण समारोह
- Posted By: Mithlesh Kumar
- Breaking News
- Updated: 14 November, 2021 10:42
- 3293

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 13-11-2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
स्कूल कालेजों से ही निकल कर आते हैं नेतृत्व क्षमता वाले लोग- देवबाबू
कौशाम्बी प्रेसिडेंसी स्कूल एण्ड कॉलेज भीटी में आयोजित हुआ बैच अलंकरण समारोह
कौशाम्बी। चायल तहसील के भीटी स्थित कौशाम्बी प्रेसिडेंसी स्कूल एण्ड कॉलेज में शनिवार को बैच अलंकरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया और स्कूल मैनेजमेंट के माध्यम से नेतृत्व क्षमता का विकास करने हेतु बैच अलंकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया वास्तव में नेतृत्व का बीज स्कूल या कालजो से ही प्रारंभ होता है और इस पहल की शुरुआत आज कौशाम्बी प्रेसिडेंसी स्कूल एण्ड कॉलेज ने किया। इस अलंकरण समारोह में हेड ब्वॉय का ताज स्वप्निल सोनी एवं हेड गर्ल का ताज प्रज्वलि केशरवानी को पहनाया गया।
इसी क्रम में रेड हाउस कैप्टन बालक वर्ग आलोक, रेड हाउस कैप्टन बालिका वर्ग एंजलीना, ग्रीन हाउस कैप्टन बालक वर्ग दिव्यांश, ग्रीन हाउस कैप्टन बालिका वर्ग गार्गी, येलो हाउस कैप्टन बालक वर्ग शुभम, येलो हाउस कैप्टन बालिका वर्ग महक, ब्लू हाउस कैप्टन बालक वर्ग सत्यम, ब्लू हाउस कैप्टन बालिका वर्ग साफिया बानो, डिसिप्लिन कैप्टन महेंद्र प्रताप, स्पोर्ट्स कैप्टन अभय सिंह, एक्टिविटी कैप्टन मान सिंह को पदों से अलंकृत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे किडजी केपीएस के फाउंडर मास्टर देव बाबू गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया और अपने संदेश में कहा कि स्कूल कालेजों से ही नेतृत्व क्षमता वाले निकल कर आते हैं उन्होंने कहा कि आप सभी देश के भविष्य है अपनी क्षमता का भरपूर प्रयोग करिए और आगे चलकर के स्कूल, संस्थान, समाज, प्रदेश, देश में अपना नाम रोशन करिए वही संस्थान की प्रिंसिपल श्रीमती सीमा पवार ने भी समस्त छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल कार्यकाल की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया कार्यक्रम में अकांत गुप्ता, गिरिजा शंकर, प्रकाश एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Comments