कौशाम्बी में लगे स्ट्रीट लाइट बनी सो पीस
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 8 November, 2021 09:35
- 825
प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी- 07-11-2021
रिपोर्ट-अनिल कुमार
कौशाम्बी में लगे स्ट्रीट लाइट बनी सो पीस
सरकारी धन का हुआ दुरुपयोग कौशाम्बी।
कौशाम्बी जनपद के विधानसभा मंझनपुर क्षेत्र के विकास खण्ड कौशाम्बी के अंतर्गत थाना कौशाम्बी के ठीक सामने सदर विधायक लालबहादुर द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट इन दिनों सो पीस बनी है इस स्ट्रीट लाइट में चारो तरफ हाईमास्ट एलईडी बल्ब लगाई गई थी जो चारो तरफ उजाला हो सके लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद लगभग दो वर्षों से मात्र एक ही तरफ लाइट जल रही है इसकी जानकारी सदर विधायक जी को भी है लेकिन न तो ठेकेदार नही जनप्रतिनिधि इस तरफ ध्यान दिया बल्कि जहाँ योगी सरकार पब्लिक की सुविधा के लिए तरह तरह के उपाय करती नजर आ रही वही सरकारी धन का दुरुपयोग होता नजर आ रहा है यदि ऐसा नही होता तो जरूर इस विषय पर ध्यान देकर जहाँ स्ट्रीट लाइट लगीं है उन्हें ठीक करा दिया जाता ऐसे विकास कार्यो की चर्चा कर विपक्ष दुकानों पर बैठ कर चुस्की लेकर जनता को अपने तरफ मोड़ते जा रहे है ।
Comments