कौशाम्बी की हर्षिका बनीं एसडीएम
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 14 April, 2021 05:03
- 1027

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी-13-04-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
कौशाम्बी की हर्षिका बनीं एसडीएम
कौशाम्बी जनपद के टिकरी नागी गांव की हर्षिका सिंह का एसडीएम के पद पर चयन हुआ । इन्होंने यूपीपीसीएस एग्जाम में 15वीं रैंक हासिल किया है। पिता श्री अवधेश कुमार सिंह( इंजीनियर) प्रथम श्रेणी कांट्रेक्टर हैं। हर्षिका ने 12th तक की पढ़ाई DPSG गाजियाबाद में और सिविल इंजीनियरिंग लखनऊ से की। हर्षिका ने बताया कि आईएएस अधिकारी बनकर वो जनता की सेवा करना चाहती हैं। सफलता का श्रेय माता पिता एवं परिजनों को दिया। पिता की बड़ी पुत्री हैं और छोटा भाई दीपक सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। हर्षिका का अन्य नाम दिव्या है। माता स्नेह प्रभा सिंह गृहिणी हैं। खुशी के इस मौके पर परिजन डॉक्टर राजेश सिंह,अचल सिंह पटेल, राहुल सिंह प्रवक्ता आदि सभी ने जश्न मनाया और मिठाइयां बाटी।

Comments