कौशाम्बी गृह जनपद मे जनता के सवालो मे घिरे डिप्टी सीएम केशव मौर्य।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी-19/12/2021

रिपोर्ट-अनिल कुमार

कौशाम्बी गृह जनपद मे जनता के सवालो मे घिरे डिप्टी सीएम केशव मौर्य।

गांव मे जनसंपर्क करने पहुचे डिप्टी सीएम पुत्र योगेश मौर्य घेरा। जनता ने दिखाई गांव के विकास की हकीकत।

ग्रामीणों के सामने बोले- मानता हूँ स्थानीय विधायक चायल ने किया भेदभाव।

कौशाम्बी। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या अपने ही गृह जनपद मे गांव मे सरकारी योजनाओ का लाभ देने के मुद्दे पर घिरते दिखाई पड़ने लगे है। मामला दरअसल डिप्टी सीएम पुत्र योगेश मौर्या के जनसंपर्क से जुड़ा है, जहाँ विकास की योजनाओ को गिनाते समय ग्रामीण जनता से उनसे सरकारी योजनाओ (शौचालय, नाली, निर्माण, एवं आवास योजना) मे डिप्टी सीएम केशव मौर्या सहित स्थानीय विधायक पर वादा खिलाफी व भेदभाव का गंभीर आरोप लगाया। ग्रामीण आरोपो मे घिरे डिप्टी सीएम पुत्र ख़ासे असहज दिखाई पड़े। इस दौरान उन्होने ग्रामीण जनता के सामने स्थानीय विधायक चायल द्वारा भेदभाव किए जाने की बात को स्वीकार कर अपना बचाव किया। जनसंपर्क के दौरान भरवारी नगर पालिका परिषद के अधिकारी ईओ व कर्मचारी भी मौजूद बताए जा रहे है। भरवारी नगर पालिका परिसद से सटे गाव चमरुपुर, उसरा गेरशा, गांव मे शनिवार 18 दिसंबर डिप्टी सीएम के बेटे योगेश मौर्या चुनावी जनसंपर्क करने पहुचे। गांव मे पहुचते ही जनता दरबार लगा डिप्टी सीएम पुत्र ने ग्रामीण समस्याओ पर सुनवाई शुरू की। बताया जा रहा है! कि ग्रामीण जनता ने शौंचालय, नाली, सड़क के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या पर वादा खिलाफी का आरोप लगाना शुरू कर दिया। आरोप के स्वर तेज हुये तो नगर पालिका परिसद के अधिकारियों को मौके पर बुला लिया गया। ग्रामीण जनता ने शौचालय आवास योजना मे भेदभाव का खुलकर आरोप लगाया। ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम पुत्र के सामने गांव की सदको नालियो की हालत और दुर्दशा को दिखा विकास के नाम पर कोरे वादे करने का आरोप प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य व स्थानीय विधायक चायल संजय गुप्ता पर लगाया। जनता के सवालो के बीच घिरे योगेश मौर्या ख़ासे असहज दिखाई पड़े। वह बार बार ग्रामीण जनता को इस बात की दुहाई देते रहे कि वह अफसरो को गाव मे उनकी सामान्य के निस्तारण के लिए ही लेकर आए है। लेकिन ग्रामीण जनता विरोध के आगे उनकी एक बात सुनने को तैयार नहीं थी। मजबूरन योगेश मौर्या को माइक पकड़ यह बात कहनी पड़ी कि वह स्वीकार करते है! कि स्थानीय विधायक चायल द्वारा गाव मे भेदभाव किया गया है। डिप्टी सीएम पुत्र योगेश मौर्या ने बताया, चमरुपुर गाव वह जनसंपर्क करने पहुचे थे। जहाँ ग्रामीणों ने समस्या सामने रखी। जिसके निस्तारण के लिए नगर पालिका परिसद के अधिकारियों को बुलाकर समस्या से अवगत कराया गया। ग्रामीण जनता परेशान थी! उसने विरोध नहीं किया अपनी बात रखी है। लोकतंत्र मे सभी को अपनी बात कहने का अधिकार प्राप्त है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *