कौशांबी जिले में भू माफियाओं का बना हुआ है दबदबा
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 19 February, 2021 21:47
- 732

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
फरवरी-19-02-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
कौशांबी जिले में भू माफियाओं का बना हुआ है दबदबा
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के थाना पश्चिम शारीरा तहसील मंझनपुर गांव जजौली की एक गरीब महिला को पड़ोसी हरिश्चंद्र पुत्र छेदी लाल तथा मुन्ना पुत्र रामप्रसाद दबंग किस्म के व्यक्ति हैं दोनों ने चंदा के घर के दरवाजा से सटा कर खाली पड़ी घर की भूमि में जबरन गुंडई के बल पर कब्जा करके पिलर खड़ा करके निर्माण कर रहे हैं जिससे चंदा का घर से निकलना मोहताज हो गया है । दबंगों को निर्माण करने से मना किया तो दबंगों ने चंदा को गाली गलौज करते हुए कहा कि तुमको जहां जाना है जाओ हम तुम्हारी जमीन में अपना घर बना कर दम लेंगे। थाने वाले पुलिस कोई कुछ नहीं कर सकता इस बात को सुनकर के चंदा देवी ने दिनांक 14फरवरी2021को 112 नंबर पुलिस को फोन करके बुलवाया और थाना पश्चिम सरीरा में लिखित प्रार्थना पत्र दिया किंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थाना के पुलिस वालों ने कहा कि हम कुछ नहीं कर सकते हैं इसको पहले उप जिलाधिकारी से आदेश करा कर लाओ तभी विपक्षियों के अवैध मकान के निर्माण को रोका जा सकता है। इससे चंदा देवी ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।और न्याय की उम्मीद जताई।
Comments