किसानों को समय पर मिले खाद कौशाम्बी जिला पंचायत सदस्य मानपुर गौरा सोसायटी पहुंचकर खाद वितरण का लिया जायजा - अजय सोनी
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 14 November, 2021 23:19
- 684
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 14/11/2021
रिपोर्ट मुकेश कुमार
किसानों को समय पर मिले खाद कौशाम्बी जिला पंचायत सदस्य मानपुर गौरा सोसायटी पहुंचकर खाद वितरण का लिया जायजा - अजय सोनी
कौशाम्बी । कीसानों को समय पर उनकी जरूरत भर खाद मिलनी चाहिए ताकि किसानों की फसलों को पर्याप्त पोषक तत्व मिल सके। ऐसी मांग जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिला प्रशासन से की है। जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने मानपुर गौरा सोसायटी पहुंचकर खाद वितरण का स्थलीय जायजा लिया। मौके पर किसानों की भारी भीड़ जमा देख अजय सोनी ने समिति के सचिव से नाराजी जाहिर की। इस पर अजय सोनी ने जिला कोआपरेटिव के प्रमुख बिनोद सिंह से फोन पर वार्ता की और समितियों में जरुरत से कम मात्रा में खाद पहुंचाए जाने पर नाराजी जाहिर की। इतना ही नहीं बल्कि अजय सोनी ने तत्काल मानपुर गौरा सोसायटी में एक ट्रक अतिरिक्त खाद भेजने की मांग की। जिस पर ए आर कोआपरेटिव प्रमुख बिनोद सिंह ने कहा कि जल्द ही एक ट्रक अतिरिक्त खाद मानपुर गौरा सोसायटी भेज दी जाएगी। इसी के साथ अजय सोनी ने यह मांग किया कि सभी किसानों को समय पर समुचित मात्रा में खाद मिलनी चाहिए। इसके बाद अजय सोनी ने अपने सामने कई किसानों को खाद वितरण कराया और समिति के सचिव से कहा कि किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए और सबको बगैर किसी परेशानी के पर्याप्त मात्रा में खाद मिलनी चाहिए। इस अवसर पर जीतेन्द्र सिंह, शिव सिंह पटेल, सुरजीत वर्मा, जय सिंह पटेल, मिथुन कुमार, शिव शंकर दुबे आदि मौजूद रहे।
Comments