करारी थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक ।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 26 August, 2020 22:29
- 724

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 26 अगस्त 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
करारी थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक । मोहर्रम के त्योहार को लेकर भाई चारे के साथ शांति पूर्वक मनाएं त्यौहार थाना प्रभारी अशोक कुमार ने ताजिया दारों से की अपील यदि किसी प्रकार की समस्या आती है! तो आप लोग तुरंत पुलिस को सूचना दें जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था की जा सके कोविड 19 के तहत शासनादेश के अनुसार इस वर्ष ताजिया नहीं निकाली जाएगी प्रभारी निरिक्षक अशोक कुमार ने ताजिया दारों को सख्त हिदायत दीया! इस अवसर पर क्षेत्र के ताजिया दारों व समाज सेविक क्षेत्र के प्रधान सहित मौजूद रहे।
Comments