कम्प्यूटर आपरेटर अमित मिश्रा क़ी आईं रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 27 August, 2020 16:52
- 626

प्रकाश प्रभाव न्यूज
अगस्त-27-08-2020
संवाददाता-राघवेन्द्र सिंह यादव करारी कौशाम्बी
कम्प्यूटर आपरेटर अमित मिश्रा क़ी आईं रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव
सप्ताह के अंदर संपर्क में आए लोग करा लें जांच या हो जाए होम क्वारन्टीन -अंजनी मिश्रा
कौशाम्बी । करारी नगर पंचायत के कम्प्यूटर आपरेटर में तैनात संविदा कर्मी अमित मिश्रा बीते एक हप्ते से तबियत ठीक नहीं थी जिससे अपनी सुरक्षा हेतु कोरोना क़ी जांच स्वऐम अमित ने कराई है जिसमे आज रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आगई है । वहीं नगर क़ी अधिशाषी अधिकारी सुश्री अंजनी मिश्रा ने कस्बे के लोगों से अपील करते हुवे आगाह क़िया है क़ी जो एक हफ्ते के अंदर अमित मिश्रा के सम्पर्क में आए हो वह स्वऐम जांच करा कर होम क्वारन्टीन हो लें जिससे कस्बा और ज्यादा संक्रमित ना हो ।
Comments