काल के गाल में समा गए कौशाम्बी के दो लाल।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 9 December, 2020 19:53
- 826

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
दिसम्बर-09-12-2020
संवाददाता-अनिल कुमार
काल के गाल में समा गए कौशाम्बी के दो लाल।
कौशाम्बी । मामा और भांजे को ट्रक ने रौंदा। सड़क दुर्घटना में मामा भांजे की हुई मौके पर ही मौत। मौत की खबर सुनते परिजनो में कोहराम। मामा श्रीचंद निवासी हर्राय पुर कोखराज व भांजे आशीष कुमार निवासी बट बंधुरी थाना करारी की हुई मौत। दोनों कोइलाहा शादी से होकर मौसी के बक्सी मोड़ से वापस आते वक्त हुई दुर्घटना। प्रयागराज के शहनाई गेस्ट हाउस के पास ट्रक ने दोनों को कुचला। सीसी टीवी में कैद हुई दुर्घटना। परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल।
Comments