कोखराज क्षेत्र में हरियाली के हत्यारों की लगी नजर
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 12 October, 2020 18:44
- 701

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 12,2020
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा / कौशाम्बी
कोखराज क्षेत्र में हरियाली के हत्यारों की लगी नजर
हर रोज होती हैं जिले में सैकड़ों पेड़ों की हत्या
थाना कोखराज क्षेत्र के चाकवन चौराहे संदीपन रोड की तरफ एक चर्चित भट्टे का नाम लेकर अवैध तरीके से हरे पेडो को बेरहमी के साथ हत्या की जा रही हैं।रुपयों की लालच में वन कर्मचारियों ने भी खुली छूट दे रखी हैं।जब भी किसी लकड़ी माफिया से बात की जाती हैं तो यह कर अपना पल्ला झाड़ लेते है कि बबूल है लेकिन पेड़ शीशम व आम ,महुआ, व अनेक फलदार पेड़ों को काट कर मोटी रकम अपनी व कर्मचारियों की जेब भरते नही थकते हैं।
क्या जिले के अधिकसरी इन हरियाली के हत्यारों से पेडो की सुरक्षा के लिए अपने वन कर्मचारियों से कार्यवाही के लिए आदेश देगें या हरे पेड़ों को इन हत्यारों के हाथ मे सौप देंगे।
Comments