कांग्रेस जिलापंचायत के सभी सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 3 April, 2021 21:54
- 715

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी-03-04-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
कांग्रेस जिलापंचायत के सभी सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी
5 अप्रैल को प्रत्याशियों से कांग्रेस द्वारा अंतिम आवेदन लिया जाएगा, तय होंगे प्रत्याशी
कौशाम्बी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी इसके लिए पार्टी के पदाधिकारियों ने पूरी रणनीति बना ली है। जिले से अधिक से अधिक संख्या में जिला पंचायत सदस्य को सदन में पहुंचाने का लक्ष्य पार्टी ने तय किया है। इसके लिए आगामी 5 अप्रैल को पार्टी भावी प्रत्याशियों से आवेदन लेते हुए प्रत्याशियों का नाम तय करेंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहा कि 5 अप्रैल को बैठक आवेदन लिया जाएगा और इसके साथ ही पार्टी के प्रत्याशियों का नाम तय किया जाएगा उन्होंने पार्टी के पदाधिकारी व उन सदस्यों से जो पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ना चाहते हैं उनसे 5 अप्रैल को पहुंचकर अपने आवेदन प्रस्तुत करने की बात कही।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी जिले भर में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी और पूरे ताकत के साथ उन्हें जिताने का काम करेगी। प्रत्याशियों के नाम को तय करने से पूर्व पार्टी के जिम्मेदार जिताऊ प्रत्याशी का नाम तय करेंगे। बैठक पार्टी के केंद्रीय कार्यालय समदा चौराहा नगर पालिका परिषद मंझनपुर में आहूत की जाएगी।
Comments