लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम व विजयन्त खण्ड स्टेडियम में जापानी कोच द्वारा जूडो की ट्रेनिंग हुई शुरू
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 9 April, 2022 09:26
- 2616

प्रकाश प्रभाव
लखनऊ
लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम व विजयन्त खण्ड स्टेडियम में जापानी कोच द्वारा जूडो की ट्रेनिंग हुई शुरू
लखनऊ ज़िला जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से एक जानकारी दी कि लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम व विजयन्त खण्ड स्टेडियम में बालक एवं बालिकाओं हेतु निःशुल्क जूडो ट्रेनिंग की शुरूआत हो चुकी है। यह ट्रेनिंग लखनऊ ज़िला जूडो एसोसिएशन द्वारा यू0पी0 जूडो एसोसिएशन के तत्वाधान में जापानी जूडो कोच द्वारा दी जा रही है।
सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में एवं बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को विजयन्त खण्ड स्टेडियम में शाम 4ः00 से 6ः00 बजे तक जूडो ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसमें जूडो की नई तकनीक एवं जानकारी से खिलाड़ियों को जापान से आये कोच, सोमा नगाऊ द्वारा ट्रेन किया जायेगा।
इस कैम्प की शुरूआत सुधीर हलवासिया, अध्यक्ष, यू0पी0 जूडो एसोसिएशन द्वारा की गई। इस अवसर पर मुनव्वर अंज़ार, अंतराष्ट्रीय जूडो रेफरी, अजय सेठी, आर.एस.ओ., लखनऊ, उमेष कुमार सिंह, टेक्निकल चेयरमैन, यू0पी0 जूडो एसोसिएशन आदि मौजूद रहे।
Comments