एक साथ जिले में 33 कोरोना मरीज मिलने से जिले में मचा हड़कंप
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 26 May, 2020 23:07
- 2592

prakash prabhaw news
अमेठी
एक साथ जिले में 33 कोरोना मरीज मिलने से जिले में मचा हड़कंप।
जनपद अमेठी में मंगलवार को एक साथ 33 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी मरीजों को आइसोलेशन के लिए तैयारी शुरू कर दिया है। आप को बताते चलें कि आज मिले 33 पोजिटिव मरीजों में से लगभग एक दर्जन से अधिक लोग मुम्बई से आए प्रवासी मजदूर शामिल हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एसजीपीसी से आज मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आई है उनमें से कुल 33 मरीज कोरोना पोजिटिव पाये गाये है।
इस तरह जिले में एक्टिव कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या 71 हो गयी है जबकि कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 80 हों गायी है जिसमें से 09 मरीज ठीक होकर अपने अपने घर जा चुके हैं। आप को बताते चलें कि आज मिलने वाले मरीजों में ज़िले के गौरीगंज से 06 मरीज सिंहपुर ब्लाक से 06 मरीज जगदीशपुर ब्लाक से 04 मरीज भेटुआ ब्लाक से 04 बाजार शुकुल ब्लाक से 04 जामो ब्लाक से 03 शाहगढ़ व मुसाफिरखाना ब्लाक से 2-2 वहीं संग्राम पुर ब्लाक व तिलोई ब्लाक से 1-1 केस पाये गाये है जिले एक साथ 33 कोरोना पोजिटिव मरीज मिलने से लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है।
Comments