जय जवान जय किसान मंच ने सम्मेलन कर किसानों को किया सम्मानित

जय जवान जय किसान मंच ने सम्मेलन कर किसानों को किया सम्मानित

प्रकाश प्रभाव न्यूज

कौशाम्बी-16-10-2021

रिपोर्टर-अनिल कुमार

जय जवान जय किसान मंच ने सम्मेलन कर किसानों को किया सम्मानित

वक्ताओ ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि सरकारों ने स्वास्थ्य और शिक्षा तथा न्याय दिलाने की दिशा में काम किया

कौशाम्बी। जनपद मुख्यालय मंझनपुर के मंडी समिति परिसर ओसा में जय जवान जय किसान मंच के संयोजक सुशील जय हिंद ने विशाल सम्मेलन का आयोजन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता नर नारायण मिश्रा ने किया है इस मौके पर दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र से आए किसानों को अंग वस्त्र देकर और माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया इस मौके पर उपस्थित किसानों ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण कर भारत माता को नमन कर भारत की रक्षा का संकल्प लिया है कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान स्वच्छता ग्राही किसान मजदूर मौजूद रहे देश की बलिदानी परंपरा को समर्पित जन संगठन जय जवान जय किसान मंच के संयोजक सुशील जय हिंद ने कहा कि आज युवा भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के मकड़जाल में फंसा हुआ है पढ़ लिखकर अपने डिग्रियां लेकर बेरोजगारी के चौराहे पर खड़ा होकर वह आंसू बहा रहा है उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे हुए लोग अपने निजी स्वार्थ में लगे हुए हैं आज किसान दुखी है नौजवान दुखी है हजारों बेगुनाह लोग न्यायालय का चक्कर काट रहे हैं सरकार को बेरोजगारों नौजवानों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनानी होगी प्रयागराज से अलग होकर जब से कौशांबी जनपद बना है तबसे कौशांबी जनपद को जो विकास होना चाहिए था वह विकास नहीं हुआ है उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास क्यों नहीं हुआ इसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ सरकारों के ऊपर है उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े नेता लोग आते हैं और बड़े-बड़े उद्घाटन करके चले जाते हैं उनका उद्घाटन किया हुआ कार्य सिर्फ और सिर्फ कागजों में सिमट कर रह जाता है हम सब लोगों को मिलकर बेरोजगारी के खिलाफ लड़ना होगा सभी बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा उन्होंने कहा कि अपने प्रदेश को नशा मुक्त बनाना होगा और गिरते हुए शिक्षा के स्तर को उठाना होगा आज कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि सरकारों ने स्वास्थ्य और शिक्षा सुरक्षा तथा न्याय दिलाने की दिशा में काम किया है उन्होंने कहा कि आम जनता को स्वास्थ्य शिक्षा सुरक्षा और न्याय की जरूरत है इस मौके पर अधिवक्ता नर नारायण मिश्रा ने कहा कि धीमी न्याय व्यवस्था को तेज करना होगा और ऐसे कठोर कदम उठाने होंगे कि हर गरीब को समय से न्याय मिले आजादी के बाद आज भी न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता लोग टीनसेट के नीचे बैठकर न्याय दिलाने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ है और किसानों की हर समस्या का समाधान करना सरकार का दायित्व है उन्होंने कहा कि किसानों के अधिकार को लेकर जय जवान जय किसान मंच हमेशा उनके साथ खड़ा मिलेगा इस मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कृष्ण मिश्रा ने कहा कि हम सब लोगों को एकजुट होकर अपने राष्ट्रीय ध्वज के नीचे खड़े होकर एक शपथ लेनी होगी कि हम सब लोग समाज में फैली हुई बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाएंगे वक्ताओं ने कहा कि एक अन्नदाता ऊपर वाला है दूसरा अन्नदाता किसान है और किसानों के हर समस्याओं के समाधान का भरसक प्रयास किया जाएगा इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जय जवान जय किसान मंच राजनीतिक मंच नहीं है इस मंच की स्थापना इसलिए की गई है कि किसानों को तमाम अधिकारों से अब वंचित नही होना पड़ेगा छोटे-छोटे मामलों की उनकी आवाजें गांव से निकलकर मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाती है इस संगठन के माध्यम से किसानों की बात जनपद मुख्यालय तक पहुंचा कर किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा महिला अधिकार संगठन की जिला अध्यक्ष अंजना मिश्रा ने कहा कि महिलाओं के साथ उत्पीड़न की घटनाएं भी इस संगठन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाई जाएगी उन्होंने कहा कि पुरुषों के साथ भी महिलाएं गलत कर बैठती हैं ऐसा नहीं कि महिला संगठन केवल महिलाओं की मदद के लिए है उन्होंने कहा कि महिलाएं अत्याचार करती हैं तो यह संगठन उनकी मदद के लिए खड़ा रहेगा कार्यक्रम में सुमन सिंह अर्चना गौतम रेखा रावत जय नारायण शिवेंद्र मिश्रा बृजेंद्र कुमार अनिल पांडेय संदीप कुशवाहा त्रिपुरारी पाल एडवोकेट अमित केसरवानी विकास चौहान एडवोकेट सूर्यमन लाल गुप्ता संदीप निषाद पुष्पराज तिवारी मुकेश चौहान हुबलाल प्रधान वीरेंद्र चौरसिया बृजभान सिंह बबलू सोनकर पंचम लाल जगत नारायण बैजनाथ अजय पासी विवेक एडवोकेट हर्ष त्रिपाठी एडवोकेट शरद चंद्र राय एडवोकेट सुभाष श्रीवास्तव एडवोकेट रुद्र प्रताप सिंह उमेश कुमार राजेश तिवारी ज्योति देवी गुड़िया देवी कांति सिंह झल्लर चौरसिया मुन्ना सिंह अमरेंद्र कुमार मोहन सिंह मैकी देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *