जनता के साथ छलावा करने तक सीमित हैं मोदी योगी सरकार-विजय प्रताप

जनता के साथ छलावा करने तक सीमित हैं मोदी योगी सरकार-विजय प्रताप

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी-19-12-2021

रिपोर्ट-अनिल कुमार

जनता के साथ छलावा करने तक सीमित हैं मोदी योगी सरकार-विजय प्रताप

मंझनपुर के मेडरहा बाग में आयोजित बसपा की जनसभा में उमडा जन सैलाब ऐतिहासिक भीड देख गदगद हुए सदस्य विधान परिषद कहा बसपा का लहराएगा परचम

कौशाम्बी। मंझनपुर विधान सभा के मेडहरा बाग में रविवार को बसपा की एक विशाल जनसभा हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद डॉ. विजय प्रताप ने केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार को आडे हाथ लिया। इतना ही नहीं उन्होंने सपा की भी बखिया उधेडी उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी व यूपी की योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल है उन्होंने कहा कि सपा के शासन काल में गुंडो की भीड से आम जनमानस त्रस्त थी मेडरहा बाग में आयोजित बसपा की जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय प्रताप ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से झूंठे वायदे कर केंद्र की सत्ता तो हासिल कर लिया लेकिन अब 2022 के विस चुनाव में झूंठ की नइया उन्हें पार लगाने वाली नहीं है उन्होंने कहा कि गरीबों के अच्छे दिन लाने का वादा, विदेशों से काले धन वापस लाने का वादा, शिक्षित युवाओं को नौकरी देने का वादा, गरीबों के खातों में 15 लाख देने का झूंठा वादा भाजपा को ले डूबेगा। महंगाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश हो या फिर प्रदेश कभी इतनी महंगाई से जनता त्रस्त नहीं हुई जितना कि इन पांच वर्षों में जनता त्रस्त है। गरीब दो जून की रोटी जुटाने में परेशान हैं वह बात अलग है कि एक युनिट पांच किग्रा राशन देने के बाद देश के पीएम पूरे माह उसके पेट का भोजन भरने की बात करते हैं कानून का राज नहीं है, महिलाएं, बेटियां सुरक्षित नहीं है, शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटकते हैं इसके बाद भी भाजपा के जनप्रतिनिधि मंचों से झूंठा वायदा करने से बाज नहीं आ हैं। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2012 में जब प्रदेश में सपा की हुकूमत थी उस समय माफियाओं और गुंडों का राज चलता था। प्रदेश पूरी तरह से जंगलराज बन गया था। उन्होंने बसपा शासन काल को याद दिलाते हुए जनता से पूछा कि उस समय माफियाओं और गुंडों की जगह कहां होती थी जेल या फिर बंगला होती थी यह बात किसी से छिपी नहीं है बहन जी के शासन काल में कानून का राज था, माफिया और गुंडो अपराध करने से पहले जेल की सलाखों को याद कर कांप उठते थे। लेकिन आज प्रदेश में चहुंओर जंगलराज है। माफियाओं का बोलबाला है। इस मौके पर पूर्व रज्यमंत्री बाबूलाल भौंरा भी भाजपा सपा पर जमकर बरसे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बसपा नेत्री व मंझनपुर विधान सभा प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया ने कहा कि मेडरहा गांव में जिस तरह से यह ऐतिहासिक भीड पहुंची है इससे विपक्षियों के रोंगटे खडे हो गए। उन्होंने कहा कि इसी भीड की तरह आगामी 2022 के चुनाव में अपना अमूल्य मत बसपा के खाते में देकर प्रदेश में कानून और जनता का राज स्थापित करें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष गौतम, वरिष्ठ बसपा नेता महेंद्र गौतम, चायल प्रत्याशी अतुल द्विवेदी, सिराथू प्रत्याशी संतोष त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष हरीलाल बौद्ध, मंझनपुर चेयरमैन महताब आलम, बंशीलाल के अलावा क्षेत्र की हजारों जनता मौजूद रही।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *