जनता की पुकार, आखिर कब होगी झोला छाप डॉक्टरों पर कार्यवाही
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 30 September, 2020 21:22
- 778

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। सितम्बर 30, 20
रिपोर्ट - मिथलेश कुमार
जनता की पुकार, आखिर कब होगी झोला छाप डॉक्टरों पर कार्यवाही
एक पॉली क्लीनिक सील, कई और क्लीनिक निशाने पर
कौशाम्बी। जनपद में आखिर कब तक मेडिकल स्टोर, क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन पर अस्पतालों का संचालन होता रहेगा, यह बड़ा सवाल है अक्सर नर्सिंग होम, क्लीनिकों के बाहर लगे बोर्ड में बड़े बड़े डॉक्टरो के नाम तो बहुत लिखे होते हैं लेकिन अन्दर की जमीनी हकीकत विल्कुल अलग होती हैं, इन फर्जी क्लीनिकों में ऐसे चिकित्सक इलाज करते हैं जिनके पास डिग्री के नाम पर कुछ नही होता हैं इनका इलाज जोखिम भरा रहता है, आए दिन मामूली मर्ज पर मरीजों को यहां मौत की खाई में झोंक दिया जाता हैं, सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो कहा जा रहा है कि यह अस्पताल संचालको की शिकायत यदि कोई करने की बात करता है तो यह विभाग के आलाधिकारी तक सुविधा शुल्क में मोटी रकम देने की धमकी देने से बाज नहीं आते हैं, वह बात अलग है कि आलाधिकारी तक सुविधा शुल्क की रकम पहुचती हैं या फिर नही लेकिन कही न कही ऐसे अस्पताल संचालक विभाग के आला अफसरों की छवि धूमिल करने से बाज नहीं आ रहे है, या फिर इन्हें जिले के जिम्मेदार अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है।
बता दें कि मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र अंतर्गत दशकों से दर्जनों फर्जी क्लीनिक संचालित हो रही है, जिसमें सुविधाओं के नाम पर गरीब भोली भाली जनता की जेब से अच्छी तरह से पैसे निकाला जा रहा हैं, क्लीनिक में मौजूद एक झोलाछाप डॉक्टर बैठता है जो जोखिम भरा बड़ा से बड़ा इलाज करने का दावा ठोकता है, यहां तक कि हर तरह का ऑपरेशन करने और करवाने का ठेका भी लेता है, सामने से मेडिकल स्टोर की तरह दिखने वाली क्लीनिक पर मेडिकल स्टोर का ही बोर्ड लगा होता है, जिसके बगल के रास्ते से अंदर जाने पर नज़ारा कुछ और होता है जहां पर हॉस्पिटल की तरफ बेड लगाकर ग्लूकोज की बोतल टंगी रहती है, यहीं पर झोलाछाप डॉक्टर गरीब मरीजों के साथ इलाज के नाम पर खेल खेलता है, साथ ही भोले भाले मरीजों को बेवकूफ बनाकर अपनी जेबें भर रहा है, स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की गई लेकिन अभी तक इस पर कोई दंडात्मक कार्यवाही नहीं की गई लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा करो डॉक्टर पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
Comments