जनपद में तमंचे के साथ सेल्फी की आई बाढ़ , फिर एक युवक गया जेल

जनपद में तमंचे के साथ सेल्फी की आई बाढ़ , फिर एक युवक गया जेल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 


कौशाम्बी । 23 अगस्त 2020


रवि कान्त साहू , ब्यूरो 


जनपद में तमंचे के साथ सेल्फी की आई बाढ़ , फिर एक युवक गया जेल 


कौशाम्बी । कौशाम्बी जनपद में इन दिन एक नया फैशन का दौर शुरू हो गया है । जनपद के युवकों में आज कल अवैध तमंचे के साथ सेल्फी लेने का क्रेज सर चढ़ कर बोल रहा है । इसी चक्कर में जनपद के कई युवक जेल की हवा भी खा रहे है । 


नया मामला पइंसा थाना क्षेत्र का है । जहाँ एक युवक को वहां की पोलिस ने अवैध तमंचे के सेल्फी लेने और उसे सोशल मिडिया में वायरल करने आरोप में गिरफ्तार किया  है ।  जिले में इस तरह के मामले लगातार बढ़ाते ही जा रहे है।  


अभी कुछ दिन पुरामुफ्ती ठाणे में भी ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया था । जिसमे युवक एक तमंचा और जिन्दा कारतूस के साथ फोटो वायरल होने के कारण जेल की हवा खा रहा है । 


वही लोगो का कहना है कि तमंचा लेकर फोटो वायरल करना और रौब दिखाने वालो पर पुलिस की कार्यवाही होनी चाहिए। । लेकिन एक सवाल लोगो में उठ रहा है कि इन लोगो के पास अवैध तमंचे आये  कहा से ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *