जनपद कौशाम्बी का नेहरू युवा केन्द्र बना युवाओ को गुमराह करने का केंद्र
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 24 December, 2020 19:21
- 733

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
दिसम्बर-24-12-2020
संवाददाता-अनिल कुमार
कौशाम्बी जनपद का नेहरू युवा केन्द्र बना युवाओ को गुमराह करने का केंद्र
कौशाम्बी जनपद । बता दें कि राजीव गांधी द्वारा 1972 में स्वयंसेवी संस्था की स्थापना हुई जिसका मुख्य उद्देश्य था कि ग्रमीण युवाओं को कौशल विकाश से जोड़ना एवं उनके प्रतिभाओं को निखरना समय के साथ इस संस्था को युवा कर्यक्रम एवं खेल मन्त्रलय से सम्बध्द कर दिया गया जिससे लोगों में इस इस संस्था के बारे में जानकारी हो और समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों जैसे कौशल विकास प्रशिक्षण,महिला सिलाई कतई प्रशिक्षण,ग्राम व ब्लाक ,जिला स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिता जो ग्रमीण युवाओं एवं युवतियों के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाएं व कार्यक्रम के जरिये प्रेरित करने का काम नेहरू युवा केन्द्र करता है जिसमे जनपद में जिला युवा समन्यवक ,व एक लेखाकर व एक एमटीएस कर्मचारी होते है इसके बाद हर ब्लाक में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक का चयन इन्ही विभागीय अधिकारी किया जाता है इन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों को युवमण्डलो के सहयोग प्रदान कर कार्यक्रमों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु 5000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाता है जिनका काम है गांव में महिला मंडल व युवा मण्डल बना कर ग्रमीण युवाओ को जोड़ने का काम इन स्वयंसेवकों का होता है और इन स्वयं सेवकों द्वारा युवामण्डलो के युवाओ युवतियों को विभिन्न योजनाओं व विभिन्न प्रकार प्रशिक्षण देकर ग्रामीण युवाओ व युवतियों के कौशल को निखारना और उन्हें स्वालम्बी बनाना है लेकिन इन दिनों ।
नेहरू युवा केन्द्र कौशाम्बी बन गया युवाओ को गुमराह करने का केंद्र और हो रहा है सरकारी धन का दुरुपयोग
बतादें की इनदिनों योगी सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाप जंग छिड़ी है लेकिन नेहरू युवा केन्द्र के बाबू व कर्मचारियों की मिलीभगत से सभी कर्यक्रम मात्र फ़ोटो पर ही सिमट गया है जमीनी स्तर पर देखा जाय तो पूरे जिले में लगभग हर ब्लाक के गांव में युवमण्डल का गठन तो हुआ है परन्तु गठित हुए युवा मण्डलों को कार्यक्रमो जानकारी नही दी जा रही उन्हें कार्यक्रमों से दूर कर कुछ अपने चहेतो को बुला कर कार्यक्रमों को कर लिया जाता है जो कि इन भ्रष्ट अधिकारियों के कारण सरकारी धन का भरपूर दुरुपयोग हो रहा है यदि इसकी जांच करायी जाय तो कार्यक्रमो के आयोजन में हो रही अनियमितता जरूर उजागर होगी। जनपद के युवाओं का आरोप है कि बाबू द्वारा अपने चाहितों के माध्यम से कर्यक्रमों का मनमाने तरीके से आयोजन कर लेते है उच्चाधिकारी इस पर ध्यान देकर जांच कराएं तो इन अधिकारियों द्वारा की जा रही मनमानी सामने जरूर आएगी तथा पात्र युवा मण्डलों व महिला मण्डलों को केंद्र की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
Comments