जानिए पांच किलो गेहूं-चावल, तेल, नमक के साथ और क्या-क्या देगी योगी सरकार
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 13 November, 2021 15:01
- 742
जानिए पांच किलो गेहूं-चावल, तेल, नमक के साथ और क्या-क्या देगी योगी सरकार
यूपी सरकार पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड धारकों को मार्च, 2022 तक निशुल्क राशन देगी। राशन के साथ एक किलो चना, एक लीटर खाद्य तेल, और एक किलो आयोडाइज्ड नमक भी दिया गया। कैबिनेट बाइसर्कुलेशन इं के जरिए यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव में यह घोषणा की थी। अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक भी दिया जाएगा। इस योजना से 15 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा। पात्र गृहस्थी में दो रुपए प्रति किलो गेहूं व तीन रुपए प्रति किलो चावल है। पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को प्रति यूनिट पांच किलो राशन (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) मिलता है। इसी तरह अंत्योदय कार्ड धारक को एक मुश्त 35 किलो ( 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल ) मिलते हैं।
Comments