जन अधिकार पार्टी एवं भागीदारी संकल्प मोर्चा ने वाराणसी में दिखाई अपनी ताकत
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 18 February, 2021 21:18
- 803

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
फरवरी-18-02-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
जन अधिकार पार्टी एवं भागीदारी संकल्प मोर्चा ने वाराणसी में दिखाई अपनी ताकत
कौशाम्बी। भागीदारी संकल्प मोर्चा के तत्वधान में महाराजा सुहेलदेव राजभर की 1012 वी जयंती मनाई गई इस मौके पर कौशांबी से भारी संख्या में लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा इसलिए भागीदारी संकल्प मोर्चा ने वाराणसी के मुनारी बाजार चौबेपुर में अपनी ताकत दिखाई
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबू सिंह कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी व ओमप्रकाश राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
कृष्णा पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल कमेरावदी बाबू रामपाल अनिल सिंह चौहान प्रेमचंद प्रजापति रामधनी बिंद रामकरण कश्यप देवेंद्र सिंह लोधी भागीदारी संकल्प मोर्चा के सभी घटक दलों का वाराणसी के मुनारी बाजार में जोरदार स्वागत हुआ बाबू सिंह कुशवाहा ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहां की मोदी और योगी मिलकर देश के गरीबों को मिटाने का काम कर रहे है उन्होंने कहा कि उज्वला योजना के तहत गैस का कनेक्शन तो करवा दिया लेकिन महंगाई तो आसमान छू रही है घरेलू गैस हजार के करीब पहुंच रहा है पेट्रोल डीजल के दाम प्रतिदिन उछाल मार रहा है जो सामान्य लोगों के इनकम में सेन्ध लगाने का काम कर रही है वर्तमान सरकार तीन काले कानून लेकर आई और कहती है किसानों के हित के लिए कानून बनाया गया है अगर यह कानून किसानों के पक्ष में होता तो किसान इसके विरोध में क्यों खड़े होते आज करीब 200 से ज्यादा किसान इस कानून के लिए विरोध करते हुए शहीद हो गया अगर यह कानून किसानों के पक्ष में होता तो किसान इसका विरोध क्यों करता वर्तमान सरकार देश के किसान गरीब नौजवान जनता के ऊपर जुल्म करने से बाज नहीं आ रही हैं बाबू जी ने कहा की जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदार ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के ऊपर तंज कसते हुए मोदी और योगी पर जोरदार निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि योगी महात्मा के भेष में रावण है जो देश के हिंदू मुस्लिम ऊंच-नीच जाति की राजनीति करता है और हमारे देश के प्रधानमंत्री देश की सारी संपत्ति पूंजीपतियों के हाथ बेचने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर 2022 में भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनती है तो कक्षा एक से लेकर स्नाकोत्तर तक की फ्री शिक्षा व्यवस्था सब की शिक्षा एक समान किया जाएगा ग्रामीणों के घरेलू बिजली को लगातार 5 साल तक बिजली बिल मुफ्त किया जाएगा बिना गारंटेड के लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और प्रदेश में रोजगार के अवसर होंगे कौशांबी के जन अधिकार पार्टी की अगुवाई कर रहे मंडल उपाध्यक्ष अतुल मौर्य के नेतृत्व में कौशांबी से भारी संख्या में लोग वाराणसी की रैली मे भाग लिया मंडल सचिव करण सिंह जिला मीडिया प्रभारी कमलेश मौर्य मीडिया सचिव लक्ष्मीकांत जिला अध्यक्ष शिव भवन कुशवाहा जिला प्रभारी अनिल कुशवाहा जिला महासचिव इंद्राज कुशवाहा जिला सचिव सोनू कुशवाहा युवा जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा ज्ञान सिंह राजकुमार दीपू नीरज प्रजापति अशोक कुमार केशव सरोज माया देवी आरती सोनी अरुण अर्कवंशी ज्ञान सिंह भोला कुशवाहा रमेश कुशवाहा वासुदेव पासी कैलाश पिंटू उमेश कुशवाहा राम सजीवन राजेश दिवाकर उधव श्याम विकास कुमार मौर्य लक्ष्मी दिनेश प्रजापति सूरज कुशवाहा सचिन सहित भारी संख्या में लोगो ने वाराणसी की इस महारैली को सफल बनाया।
Comments