जिलाधिकारी ने श्रमिक मजदूरों का अभियान चलाकर तत्काल डाटा फीडिंग कराये जाने का निर्देश दिया
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 20 May, 2021 18:38
- 810

प्रकाश प्रभाव न्यूज
मई-20-05-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
जिलाधिकारी ने श्रमिक मजदूरों का अभियान चलाकर तत्काल डाटा फीडिंग कराये जाने का निर्देश दिया
कौशाम्बी । जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्टेªट स्थित सम्राट उदयन में मजदूर श्रमिकों के भरण पोषण हेतु डाटा फीडिंग कराये जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करने वाले मजदूरों, रेहड़ी, पटरी, दुकानदारांे, रिक्सा चालक, पंजीकृत श्रमिको, अन्य श्रमिको, दिहाड़ी मजदूरों आदि रोज कमा कर खाने वाले व्यक्तियों को एक अभियान चलाकर पंजीकृत कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि पात्र श्रमिकों के परिवार के भरण पोषण भत्ता के रूप में प्रतिमाह 1000 रूपये दिये जाने का प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी पात्र मजदूर श्रमिकों का चिन्हीकरण करके उनका डाटा फीडिंग कराये जाने का निर्देश दिया है, जिसमें नगर पंचायतों में अधिशासी अधिकारियों एवं ग्राम पंचायतों में सेक्रेटरियों द्वारा श्रमिक मजदूरों का चिन्हीकरण कराकर तत्काल डाटा फीडिंग कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि गांवो-गांवो में सरकारी स्कूलों में कोविड वैक्सिनेशन का कैम्प लगाया जायेगा जिसमें आशा एवं आगनबाडि़यों द्वारा घर-घर जाकर 45 वर्ष की आयु से ऊपर वाले सभी लोगों को टीकाकरण कराने हेतु जागरूक करेंगी, जहां पर लोग आकर कोविड वैक्सीन का टीकाकरण करा सकते है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी मनोज,अतिरिक्त उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, तीनों तहसीलों के उपजिलाधिकारीगण, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं सभी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत उपस्थित रहे।
Comments