Friday 08 Dec 2023 21:04 PM

जिलाधिकारी ने सोशल ऑडिट ग्रामसभा की बैठक को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को किया नामित

जिलाधिकारी ने सोशल ऑडिट ग्रामसभा की बैठक को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को किया नामित

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी-02-06-2022

रिपोर्ट-अनिल कुमार

जिलाधिकारी ने सोशल ऑडिट ग्रामसभा की बैठक को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को किया नामित

सोशल ऑडिट ग्रामसभा की बैठक के लिए कैलेण्डर जारी।

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने सोशल ऑडिट निदेशालय द्वारा जारी कैलेण्डर के अनुसार वित्तीय वर्ष-2022-23 में मनरेगा के अन्तर्गत कराये गये कार्यों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की सोशल ऑडिट ग्रामसभा की बैठक को सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु बी0एस0ए0सी0/बी0आर0पी0 एवं जिलास्तरीय अधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में नामित करते हुए निर्देशित किया है कि कैलेण्डर के अनुसार सोशल ऑडिट ग्रामसभा की बैठक में उपस्थित होकर बैठक कराना सुनिश्चित करें। जनपद के विकास खण्ड-सरसवां के ग्राम पंचायतों में दिनांक 04 जून से 27 जुलाई 2022 के मध्य प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित तिथि पर सोशल ऑडिट ग्रामसभा की बैठक किया जाना हैं। इसी प्रकार विकास खण्ड-सिराथू के ग्राम पंचायतां में दिनांक 04 जून से 30 जुलाई 2022 के मध्य, विकास खण्ड-कड़ा के ग्राम पंचायतां में दिनांक 08 जून से 30 जुलाई 2022 के मध्य, विकास खण्ड-चायल के ग्राम पंचायतां में दिनांक 05 अगस्त से 28 सितम्बर 2022 के मध्य, विकास खण्ड-कौशाम्बी के ग्राम पंचायतां में दिनांक 05 अगस्त से 28 सितम्बर 2022 के मध्य, विकास खण्ड-मंझनपुर के ग्राम पंचायतां में दिनांक 08 अगस्त से 24 सितम्बर 2022 के मध्य, विकास खण्ड-मूरतगंज के ग्राम पंचायतां में दिनांक 08 अगस्त से 08 अक्टूबर 2022 के मध्य किया जाना है। सोशल ऑडिट की बैठक में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, कार्यदायी संस्थाओं से सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारीगण एवं पर्यवेक्षकीय अधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *