जो सात फेरे लेकर पत्नी का सगा नही हुआ तो किसका सगा होगा -इन्द्रजीत सरोज

प्रकाश प्रभाव न्यूज

कौशाम्बी-14-11-2021

रिपोर्ट-अनिल कुमार कौशाम्बी

जो सात फेरे लेकर पत्नी का सगा नही हुआ तो किसका सगा होगा -इन्द्रजीत सरोज

कागजी कोरम साबित हुई घोषणाएं- विभा सिंह

कौशाम्बी । कौशाम्बी जनपद मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज ने कहा जो सात फेरे लेकर पत्नी का सगा नही हुआ। वह किसी का सगा नही हो सकता। जिसके कोई आल औलाद नही है। वह दूसरे का दर्द नही जान सकता। इसलिये ऐसे लोगों से दूर रहे सावधान रहें। वहीं जिला महासचिव विभा सिंह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी और योगी ने सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थी। लेकिन एक भी वादा को पूरा नही किया। काला धन वापस तो नही हुआ बल्कि स्विस बैंक में बीस हजार करोड़ और जमा कर दिया गया। दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया। लेकिन नौकरी नही मिली। मंहगाई चरम पर है। 60 का डीजल 102 व 70 का पेट्रोल 109 में बिक रहा है। गरीबो को हवाई जहाज से चलने का सपना दिखाने वाले लॉक डाउन में ट्रेन तक बंद करवा दिए। पता नही कितने गरीब पैदल चलकर मर गए। वहीं आनंद मोहन पटेल ने कहा सड़क पैदल चलने वालों को पुलिस से लाठियों से पिटवाया गया। कहा कि मोदी ने एयर इंडिया को बेंच दिया। एलआईसी, सड़के, शिक्षा बिकने जा रही है। पचास हजार, एक लाख वेतन पाने वाले को दस पन्द्रह हजार महीने वेतन मिलेगा। उन्होंने कहा सभी हिन्दू-मुस्लिम का भेदभाव भूलकर सपा की सरकार बनाएं। सरकार बनने के बाद बिजली का बिल माफ होगा। समाजवादी पेंशन दो हजार महीना दी जाएगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव, शिवपूजन यादव जिला सचिव , आनंदमोहन पटेल, परवेज अख्तर अंसारी, कैलाश केसरवानी, विजमा दिवाकर, नीलम यादव, पूजा सरोज, विजमा दिवाकर, शाइस्ता परवीनशीला नीरज द्वेवेदी,अरुण चौधरी आदि लोग रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *