यूपी के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने संभाला कार्यभार, यूपी को बनाएंगे प्रथम राज्य
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 30 December, 2021 14:15
- 1876

PPN NEWS
उत्तर प्रदेश
यूपी के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने संभाला कार्यभार - यूपी को बनाएंगे प्रथम राज्य
यूपी के नवनियुक्त मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी दी है, उसे भली-भांति निभाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले सात वर्षों में देश में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है। केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में 2017 से पहले उत्तर प्रदेश निचले पायदान पर था, 2021 में पांचवें पर आ चुका है। प्रदेश के सभी शहर ओडीएफ हो चुके हैं, अब इन्हें ओडीएफ प्लस करने का काम शुरू होगा। पीएम के हाउसिंग सेक्टर के लक्ष्य पूरे किए जाएंगे। इस पर विशेष फोकस किया जाएगा।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से देश मे 28 लाख लोगों को जोड़ा गया है। यूपी में 8 लाख लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया है। इसमें और तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा। अपने अफसरों की टीम के साथ और बेहतर काम करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से भी यूथ महिला को निर्भर करने के काम को आगे बढ़ाएंगे। मैं कह सकता हूं कि पिछले कुछ सालों में बेहतर काम किया गया है। अफसरों के साथ अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा करूंगा औऱ मेरा लक्ष्य होगा कि प्रथम राज्य यूपी को बनाऊंगा ।
स्वास्थ्य क्षेत्र हमारे लिए चुनौती है उसे कैसे बेहतर कर सकें कोविड कि खतरे को लेकर और काम करने और सतर्क रहने की जरूरत है। हम इसे भी चुनौती मानकर काम करेंगे, वैक्सीन के काम को और आगे बढ़ाएंगे। शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगवाने का काम करेंगे ।
कहा कि यूपी में चुनाव नजदीक है मैंने आयोग को आश्वस्त किया है कि सबको जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जाएगी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा। ये नियमों को पालन कराया जाएगा।
विधानसभा चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष तरीके से होगा, मैंने इसको लेकर आयोग को आश्वस्त किया है। मैंने तमाम चुनाव कराए हैं। किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी, कहा कि कृषि, स्वास्थ्य, सहित सभी विभागों के कामकाज को देखूंगा, सीएम के मार्गदर्शन में प्रदेश को बेहतर करने का काम किया जाएगा।
अपने प्रदेश को देने का मौका मिला है, उसमें पीछे नहीं रहूंगा, मैं पीएम मोदी के सपने को साकार करने का काम करेंगे, सीएम योगी ने बहुत मेहनत किया है प्रदेश के विकास को लेकर, इस काम को हम आगे बढ़ाएंगे।
Comments