5 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक यूपी में हाई अलर्ट

5 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक यूपी में हाई अलर्ट

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

लखनऊ। 

रिपोर्ट, मोनू सफी 

5 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक यूपी में हाई अलर्ट 

5 अगस्त 2020 एक ऐसी तारीख है जो भारत के लिए बहुत मायने रखती है। 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटे हुए एक साल पूरा होने वाला है और 5 अगस्त को ही अयोध्या में राम मंदिर का भव्य भूमिपूजन होगा ऐसे मौके पर देश में इस समय ज़बरदस्त तैयारियां चल रही है।  

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद यूपी में सभी जिलों को अलर्ट किया गया है।  5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर शिलान्यास पर आतंकी साजिश का इनपुट होने की संभावना है ऐसे में  5 अगस्त से लेकर 15 अगस्त के बीच किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की जा सकती है।  सभी जिलों को महत्वपूर्ण स्थानों बस स्टेशन रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बरतने के  निर्देश दिए गए है।   

डीजीपी मुख्यालय ने आगरा, मथुरा, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ समेत दर्जनभर शहरों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है।  प्रदेश भर के सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के  निर्देश दिए गए है।  

 केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने यूपी में आतंकी हमले का अलर्ट भेजा था। आईएसआई के इशारे पर अफगान ट्रेंड फिदायीन हमले की साजिश रची गई है इसीलिए यूपी के साथ-साथ कश्मीर घाटी को लेकर भी अलर्ट किया गया है।  इतना ही नहीं इंडो नेपाल बॉर्डर सीमा पर एसएसबी के साथ यूपी एटीएस सक्रिय की गई। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *