हाथरस में दलित युवती की रेप के बाद हत्या, नोएडा में लोगो रोष, कही कैन्डल मार्च निकाला को कही प्रदर्शन
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 30 September, 2020 10:38
- 2461

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
हाथरस में दलित युवती की रेप के बाद हत्या, नोएडा में लोगो रोष, कही कैन्डल मार्च निकाला को कही प्रदर्शन
- महिला अपराधों के खिलाफ आप का प्रदर्शन, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा
- वाल्मीकि समाज के सैकड़ो लोगो ने कैंडल जलाया ओर आत्मा की शांति की प्रार्थना की
नोएडा। यूपी के हाथरस में 14 सितंबर को हाथरस के कदंपा थाना के अंतर्गत हाथरस में गैंगरैप के बाद आज मौत होने के बाद, आए दिन महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने की मांग की गई है। वही शाम को सेक्टर 18 के जीआईपी मॉल पर वाल्मीकि समाज के सैकड़ो लोगो ने कैंडल जलाया ओर आत्मा की शांति की प्रार्थना की और मांग की इस घटना के आरोपियों को फांसी की मांग की।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पुलिस इन पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। बीती 14 सितंबर को हाथरस के कदंपा थाना के अंतर्गत एक दलित किशोरी के साथ 4 दरिंदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। दरिंदों ने वहशियाना हरकत के बाद किशोरी की रीड की हड्डी तोड़कर उसकी जीभ भी काट दी। पुलिस ने इस घटना को शुरू में छेड़छाड़ की धाराओं में दर्ज किया और कड़ी कार्रवाई से बचती रही। किशोरी की मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने इस घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। चार दिन जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद किशोरी ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
भूपेंद्र जादौन ने कहा कि पुलिस के इस प्रकार के लापरवाह रवैये से दरिंदों को ऐसी घटना को अंजाम देने का बल मिलता है। उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल से मांग की है कि इस घटना की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए। घटना में दोषी पाए जाने वाले दरिंदों को फांसी की सजा दी जाए और किशोरी के परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाये। इसके अलावा प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था में सुधार किया जाए, जिससे प्रदेश में बढ़ रहे अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लग सके।
हाथरस में गैंगरैप के बाद चार दिन जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद किशोरी ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगो ने नोएडा के सेक्टर 18 जीआईपी मॉल गेट नंबर 3 के बाहर सैकड़ो की संख्या में वाल्मीकि समाज के लोगो ने कैंडल जलाया ओर आत्मा की शांति की प्रार्थना की, ओर आरोपियों को जल्द से जल्द फाँसी की सजा की मांग की, देश भर में जगह जगह इंसाफ के लिए कैंडल मार्च ओर प्रदर्शन किया जा रहे है
Comments