हरा पेंड़ काटने पर लगा जुर्माना, आगे न काटे हर पेड - वन विभाग अधिकारी
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 23 September, 2020 18:24
- 770

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 23,2020
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा/ कौशाम्बी
हरा पेंड़ काटने पर लगा जुर्माना, आगे न काटे हर पेड - वन विभाग अधिकारी
सैनी थाना क्षेत्र के मुगाहारी गांव के बाहर एक हरा आम का पेड़ कुछ लोग काटकर रहे थे जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन अधिकारी को दी जिस पर तुरन्त एक्शन लेते हुए मौके पर वनकर्मी को भेजकर पता लगाया और सही पाए जाने पर वन अधिकारी ने पेड़ काट रहे लोगो पर जुर्माना लगाते हुए उन्हें भविष्य में हरा पेड़ न काटने की चेतावनी भी दिया ।
Comments