अब "मोबाइल हाथ में 1090 साथ में" का चलेगा स्लोगन
- Posted By: Suraj Kumar
- Breaking News
- Updated: 13 April, 2021 20:18
- 243

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
राजधानी लखनऊ
रिपोर्ट, शादाब
राजधानी लखनऊ में महिला अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने 1090 सेवा के अंतर्गत हमारी सुरक्षा अभियान की शुरुआत करते हुए पुलिस अधिकारियों की तरफ से , मोबाइल हाथ मे 1090 साथ मे दिया गया स्लोगन
राजधानी लखनऊ में महिला अपराध को रोकने के लिए पुलिस की 1090 सेवा के अंतर्गत "हमारी सुरक्षा"अभियान की पुलिस ने की शुरुवात इस अभियान की शुरू करते हुए पुलिस अधिकारियों की तरफ से "मोबाइल हाथ में 1090 साथ में" भी दिया गया है स्लोगन इसके साथ ही CMS के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये महिलाओ को जागरूक करने का किया काम हमारी सुरक्षा कार्यक्रम मद्देनजर बाजार खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल एरिया चौकी पर किया गया यह जागरूकता का कार्यक्रम
इस प्रोग्राम तहत राजधानी में कई जगहों पर महिला जागरूकता अभियान भी चलाया गया है।इस कार्यक्रम को 1090 के डीआईजी रवि शंकर छबि ने संबोधित किया इसके साथ ही 1090 की कई महिला/पुरुष व Cms के बच्चे व पुलिस अधिकारीगण और कार्यक्रम में भारी तादात सभी उम्र की महिलाएं भी शामिल हुई।
पुलिस अधिकारियों ने इस प्रोग्राम में महिला को जागरूक करने का काम भी किया है।अपनी पुलिस टीम के साथ बाजार खाला इंस्पेक्टर धनन्जय सिंह भी रहे मौजूद।
Comments