लखनऊ में एयरपोर्ट पर दबोचा गया शातिर तस्कर, तस्करी का तरीका जानकार आप हो जायेंगे हैरान
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 23 March, 2021 09:17
- 2571

crime news, apradh samachar
- स्पीकर में की वायरिंग में ढालकर हो रही थी सोने की तस्करी
- 814 ग्राम सोना जब्त
लखनऊ । लखनऊ एयरपोर्ट की कस्टम विभाग की टीम हमेशा से बेहद सर्तक रहती है तभी तो एक से बढ़ कर एक तरीके से की जा रही सोने की तस्करी के प्रयास हमेशा विफल हो जाते है और तस्कर को जेल हो जाती है। ऐसा ही एक मामला बार फिर से लखनऊ के अडानी एयरपोर्ट पर देखने को मिला। सोमवार को अडानी एयरपोर्ट पर एक यात्री सोना स्पीकर में छिपाकर ला रहा रहा था। जिसे ऊपर से देखकर आसानी से पकड़ा नहीं जा सकता था। बेहद शातिराना अंदाज में तस्कर ने सोने को तारों में ढालकर तारों में छिपाया था। पर कस्टम विभाग की निगाहों से वह बच न सका। कस्टम विभाग की टीम ने करीब 814.000 ग्राम का सोना जब्त किया है।
दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट के विमान संख्या एसजी 138 से एक यात्री उतरा था। कस्टम विभाग की टीम ने संदेह होने पर उसकी तलाशी ली। जिसमें उसके पास से एक स्पीकर निकला। स्पीकर को ऊपर से देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था कि इसमें सोना छिपाकर लाया जा रहा था। उप आयुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि जब स्पीकर खोला गया तो उसमे सोने को गोलाकार प्लेट के रूप में ढाला हुआ था। इसके बाद सोने को प्लास्टिक कोटिंग करके बिजली के तारों में छिपा गया था।
38.74640 लाख है कीमत: सीमा शुल्क लखनऊ आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि सोने का वजन करीब 814.000 ग्राम है। इसकी कीमत 38.74640 लाख करीब है। अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क प्रावधानों के तहत जब्त किया है। वहीं यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Comments