घर पर रुके रिश्तेदार ने ईट से सिर कूच कर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
- Posted By: Mithlesh Kumar
- Breaking News
- Updated: 26 November, 2021 16:06
- 4055

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 26-11-2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
घर पर रुके रिश्तेदार ने ईट से सिर कूच कर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
कौशाम्बी। जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के रसूलाबाद ऊर्फ कोइलहा गांव का मजरा गोलकइयापुर में रिस्तेदार के यहां घर पर ही रुके रिस्तेदार ने युवक की ईट से वार करके हत्या कर दिया, जगहट होने से जब युवक का पिता बीच बचाव में आया तो उसे भी ईट से मार कर घायल कर दिया, हो हल्ला करने पर हमलावर रिस्तेदार मौके से फरार हो गया, घटना लगभग अर्धरात्रि की बताई जा रही है वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही घायल पिता को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चरवा थाना क्षेत्र के रसूलाबाद ऊर्फ कोइलहा गांव का मजरा गोलकइयापुर के रहने वाले मंगल पुत्र कमलेश उम्र लगभग 18 वर्ष नामक युवक की उसके ही घर पर रुके रिस्तेदार ने ईट से वार करके हत्या कर दिया, जगहट होने से जब युवक का पिता कमलेश बीच बचाव में आया तो उसे भी ईट से मार कर घायल कर दिया, हो हल्ला करने पर हमलावर रिस्तेदार मौके से फरार हो गया, घटना लगभग अर्धरात्रि की बताई जा रही है वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया है साथ ही घायल पिता को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया ।
घटना की सूचना मिलते ही मौका ए वारदात पर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, सीओ चायल, प्रभारी निरीक्षक चरवा समेत पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए, घटना स्थल की जांच पड़ताल और निरीक्षण करने के बाद पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मृतक का एक रिश्तेदार बहोरी उसके घर पर ही कई दिनों से रुका हुआ था, किसी बात विवाद को लेकर युवक की हत्या करके फरार हो गया है, अभी किसी भी प्रकार की कोई रंजिश की बात सामने नहीं आई है, हमारी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा ।
Comments