घर के अंदर खड़ी बाइक गिरी बच्ची की दबकर मौत
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 9 August, 2020 21:12
- 1034

प्रकाश प्रभाव कौशाम्बी
रिपोर्ट- अमर सिंह म्योहर
अगस्त 09-08-2020
घर के अंदर खड़ी बाइक गिरी बच्ची की दबकर मौत
म्योहर कौशाम्बी करारी थाना क्षेत्र के पिण्डरा सहाबनपुर गांव में एक घर पर खड़ी बाइक के अचानक गिरने से 5 साल की बच्ची की दब गयी और उसकी मौत हो गयी
जनकारी के मुतावित करारी थाना क्षेत्र के पिण्डरा सहाबनपुर गांव में आज सुबह 11बजे घर पर खड़ी बाइक अचानक गिर गई जिसमें सुरेंद्र सरोज की बेटी पायल 5 साल की दब गयी जिससे उसकी मौत हो गई । घटना के बाद से घर वालो का रो रोकर बुरा हाल है
वही परिजनों का कहना है कि उनकी लड़की पायल रोज की भांति आज भी घर पर खेल रही थीं किन्तु किसी को क्या मालूम था कि उनकी बेटी पायल खेलते खेलते कमरे में खड़ी बाइक के पास पहुंच जाएगी किन्तु घर वाले सभी बाहर बैठे थे और कुछ देर बाद जब घर वाले अंदर गए तो उनकी लड़की पायल बाइक में दवी हुई थी आनन फानन में कोई कुछ कर पाता तब तक पायल दम तोड़ चुकी थी जिससे परिजनों में और गांव वालों में मातम सा छा गया।

Comments