ग्राम स्तरीय बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक आयोजित

ग्राम स्तरीय बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक आयोजित

ग्राम स्तरीय बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक आयोजित

कौशाम्बी । शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में दिनांक 23 जनवरी, 2025 से दिनांक 26 जनवरी, 2025 तक विभिन्न गतिविधियों यथा-बालिका दिवस, उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस व राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में दिनांक 25 जनवरी, 2025 को आकांक्षी विकास खण्ड कौशाम्बी के ग्राम पंचायत कोसम इनाम में ग्राम स्तरीय बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक नोडल अधिकारी अंशू मिश्रा की देखरेख में आयोजित की गई।  उपरोक्त समिति की बैठक में  ग्राम प्रधान श्री मती फूला देवी(अध्यक्ष), ग्राम पंचायत सचिव सुशील सिंह, सरोज सिंह आशा, पूनम सिंह ए0एन0एम0, अंजू देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, आदित्य प्रकाश प्रधानाध्यापक, दिनेश कुमार अभिभावक व 2 बाल प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर, बच्चों में कुपोषण के कारण व निवारण के उपाय एवं किशोरियों के स्वास्थ्य व पोषण पर विस्तृत चर्चा की गयी, जिससे ग्राम स्तरीय कार्मिकों के मध्य अच्छा समन्वय स्थापित हुआ, जिसके फलस्वरूप मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी, बच्चों के शिक्षण स्तर पर सुधार व कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी के विषयों पर बेहतर परिणाम आने की संभावना है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *