ग्राम पंचायत सिघवल में ग्राम विकास अधिकारी ने किया खुली बैठक
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 1 October, 2021 19:00
- 1070
प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी-01-10-2021
रिपोर्टर-अनिल कुमार नामदेव
ग्राम पंचायत सिघवल में ग्राम विकास अधिकारी ने किया खुली बैठक
कौशाम्बी । विकास खण्ड सरसवां के ग्राम पंचायत सिंघवल में पंचायत भवन में आज हुई खुली बैठक खुली बैठक में ग्राम विकासअधिकारी रवि सिंह के मौजूदगी में बैठक हुई बैठक में सुभाष हेला ग्राम प्रधान सिंघवल व ग्राम पंचायत के सदस्य और गांव के कई लोग उपस्थित रहे सभी की उपस्थित में ग्राम पंचायत सचिव रवि सिंह ने लोगो से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे में बताया और उन्होंने बताया कि आपके ग्रामपंचायत में पानी टंकी बनना है पानी टंकी बनने के लिए सभी लोगो की राय लेना जरूरी है जनता के सामने ये भी कहे कि सभी लोग अपनी अपनी समस्या और गांव के विकास के लिए बताए और जो भी कार्य सभी के हित के लिए होगा उसमे मेरी प्राथमिकता रहेगी कई लोगो ने अपनी अपनी समस्या बताए जैसे फूलचंद्र पाल ने गौशाला बनवाने के लिए कहा और दिनेश कुमार ने नाली निर्माण व इंटरलॉकिंग के लिए बताया और किसी ने आवास व किसी ने राशन कार्ड आदि समस्याएं बताए ।
Comments